अनूपपुर। कंचन को जहरीले सर्प ने काटा

कंचन को जहरीले सर्प ने काटा
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत सकरा स्थित डोगरीटोला निवासी कंचन पिता कुंदन सिंह उम्र 19 वर्ष को घर के बाडी में सुबह लगभग 9 बजे कार्य के दौरान सर्प ने पैर में काट लिया, जिसके बाद परिजनों ने सर्प प्रहरी शशिधर अग्रवाल को दी, तत्काल श्री अग्रवाल पहुंच कर उन्हे जिला चिकित्सालय भेजे, तथा सर्प को किसी ने भी नही देख पाया, जिसके कारण किस प्रजापति के सर्प ने काटा है इसकी जानकारी नही लग पाई, फिलहाल कंचन जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ ले रही है एवं स्वास्थ्य अच्छे बताये जा रहे है।