अनूपपुर। तीन दुकानों पर आयकर विभाग का छापा

तीन दुकानों पर आयकर विभाग का छापा
कोतमा में 24 घंटे से ज्यादा देर से चल रही आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही

कोतमा/अनूपपुर। नगर की तीन बड़ी दुकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही 24 घंटे से ज्यादा देर तक चली, इसमें कोतमा नगर के पूर्व अध्यक्ष राजेश सोनी के पुत्र की दुकान दूल्हा-दुल्हन पैलेस, राजकुमार गोयंका की कपड़ा की दुकान गोयंका वस्त्रालय और वही चंदेरिया परिवार की चंदेरिया आभूषण की दुकान में आयकर विभाग के द्वारा टैक्स संबंधी कागजों की जांच की जा रही है। 24 घंटे से ज्यादा चली जांच में अंदेशा लगाया जा रहा है कि तीनों दुकान में आयकर विभाग द्वारा दिन-रात फाइलें खगाली जा रही है।
..तो क्या राजनीति से ओतप्रोत है कार्यवाही
नगर में चर्चा का विषय आयकर विभाग की कार्रवाई बनी हुई है, लोगों का कहना है कि आयकर विभाग द्वारा जो छापेमारी तीनों दुकान में की गई है, तीनों भाजपा के सदस्य रहे हैं तथा नगर में राजनीतिक स्थिति को देखते हुए लोगों का कहना है कि आयकर विभाग की कार्यवाही राजनीति से ओतप्रोत है तथा आयकर विभाग किसी न किसी के इशारे में भाजपा के सदस्यों के घर में छापेमार कार्यवाही लगतार की जा रही है।
पूर्व नपा अध्यक्ष के घर दबिश

कोतमा विधानसभा में बिगड़े राजनीति माहौल के बीच में 1 वर्ष पूर्व स्वर्गवासी राजेश सोनी के छोटे पुत्र की आभूषण की दुकान दूल्हा-दुल्हन पैलेस पर कल आयकर विभाग के द्वारा दबिश दी गई। 24 घंटे से ज्यादा आयकर विभाग ने दुकान में फाइलों की जांच की लोगों का कहना है कि राजनीतिक दांवपेच और राजनीति से ओतप्रोत इस आयकर विभाग के छापे की कार्यवाही है, सिर्फ भाजपा के सदस्यों को परेशान करने की कोशिश की जा रही है, वही कोतमा के वरिष्ठ नागरिकों ने इस राजनीति से ओतप्रोत छापेमारी की कड़ी निंदा की है
24 घंटे से ज्यादा देर तक खगाली फाइलें

कोतमा में आयकर विभाग के द्वारा व्यापारियों के घर दी गई दबिश के बाद आयकर विभाग ने 24 घंटे से ज्यादा समय कोतमा के व्यापारिक केंद्रों में लगाया, जहां 24 घंटे से ज्यादा समय भी आयकर विभाग ने फाइलों को खंगाला आयकर विभाग की इस कार्यवाही से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।