अनूपपुर। मोजर बियर के यूनिट पर हजारो कर्मचारी कार्यरत

0
केरल, महाराष्ट्र व आंधप्रदेश जैसे जगहों पर आकर कर रहे कार्य
मेडिकल व जांच की खानापूर्ति कर नियमों की उडा रहे धज्जियां
अनूपपुर। जिले के जैतहरी में स्थित हिन्दुस्तान पॉवर प्राइवेट लिमिटेड में शटडाउन की स्थिति चल रही है, जिस दौरान यूनिट में मेन्टेनेंश का कार्य किया जाता है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मेंटेनेंश का कार्य तीन शिफ्ट में होता है, जिसमें लगभग 400-500 कर्मचारी कार्यरत होते है, यह कार्य 24 घंटे जारी रहता है। बाहर के राज्यों से आये कर्मचारी स्थानीय होटल या किराये के घरो पर रहते है। बीते दिनों शनिवार को सैकडों मजदूर मेंटेनेंश के कार्य मे लगे हुए थे।
कंपनी के अंदर हजारो कर्मचारी
जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान पावर प्लांट के अंदर बाहर के राज्यो से आये हुए हजारो कर्मचारी प्लांट के अंदर ही यूनिट पर कार्य करते है, जिसमें कई कंपनिया है जो इन कामगारो से कार्य लेती है, जी. पॉवर, यूएस, मैक्स आदि कंपनी भी कार्यरत है जो यूनिट के शटडाउन में कार्य कर रहे है। बाहर से बुलाए हुआ कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग थोडा असहज महशूस कर रहे है।
पुलिस सत्यापन नही
जानकारी के अनुसार बाहर के राज्यों से कार्य करने के लिए यहां पहुंचे कामगारो का पुलिस सत्यापन भी नही है, जिससे यह अंदाजा लगाय जा सके कि हजारो की मात्रा में कार्य करने आये कामगार कहां से आये हुए है और कहां रह रहे है, इसका कोई भी स्पष्ट जानकारी किसी भी के पास नही है।
मेडिकल के नाम पर खानापूर्ति
सूत्रों के मुताबिक जांच प्लांट में भी की जाती है, लेकिन वह भी खानापूर्ति के लिए, वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे एक पैथालॉजी वाले भी मेडिकल बनाने का कार्य करता है, जो 300 रूपए में मेडिकल बनाने का कार्य करता है, जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले प्लांट में जांच के दौरान दो सर्दी खांसी वाले कामगर को लौटाया गया था, जिसके बाद यह हलचल स्थानीय स्तर पर पहुंच गई।
जांच होनी चाहिए
स्थानीय लोगों ने मौखिक रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर इस पर पहले करते हुए प्लांट की जांच कराये, तांकि स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि होटल या घरो में रह रहे कार्मचारियों की पुष्टि कर लोगों में भ्रम की स्थिति दूर की जाये, एवं विशेष जांच के बाद ही ऐसे कर्मचारियों से कार्य लिया जाये, जिससे जिलेभर में लागू धारा 144 व लॉक डाउन जैसे अपील को सभी के लिए लागू हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed