अनूपपुर: दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन मे मिला नवजात

0

डायल 100 ने पहुंचाया जिला चिकित्सालय

(सीताराम पटेल+91 99779 22638)
अनूपपुर। घर के चिराग के लिए सैकड़ों जतन कर संतान सुख प्राप्त होता है और उसके लिए मॉ नौ महीने अपने गर्भ की तकलीफ भी मॉ बनने के गर्व के आगे हजार तकलीफ बर्दाश्त खुशी-खुशी कर लेती है, शायद इसी स्नेह को मातृत्व कहते है वही दूसरी ओर जब सुनने को मिले की किसी ने अपने कलेजे के टुकडे को लावारिश हालत में छोड़ा हैं बड़ी पीड़ा होती हैं, जो अभी अभी इस दुनिया में आया है इसका क्या कसूर जो दुधमुंहे को यूं सामान समझकर भूला दिया ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर कलयुगी माँ बाप ने छोड़ा है, महज 5 माह के दुधमुहे बच्चे को जिसकी सूचना के मिलने के बाद ट्रेन के डब्बे एवं आसपास के स्टेशन पर गुमशुदगी खंगालने मे जी. आर. पी. जुटा है साथ है इलाका में इस दुधमुंहे बच्चे के परिजनो की तलाश कर रही है।
यह है मामला
रविवार की प्रात: 04: 20 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि अनूपपुर रेल्वे स्टेशन मे दुर्ग – अम्बिकापुर ट्रेन मे एक नवजात बच्चा मिला है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना अनूपपुर एवं जीआरपी अनूपपुर तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम अनूपपुर को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया । जीआरपी एसआई शेख जुम्मन ने बताया कि अनूपपुर रेल्वे स्टेशन मे ट्रेन क्रमांक 18241 दुर्ग – अम्बिकापुर ट्रेन मे ऑन ड्यूटि टिकट निरीक्षक अजित अनंत ने बताया की कोच नं. एस-4 सीट नंबर-7 मे लगभग 04 महीने का एक नवजात बच्चा कपड़े मे लिपटा हुआ पड़ा था , जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था। राज्यस्तरीय डायल 100 कंट्रोल रूम मे सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एफ़आरवी को रवाना किया गया । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक अमर सिंह तथा जीआरपी एसआई शेख जुम्मन ने तत्काल बच्चे को शासकीय जिला अस्पताल अनूपपुर मे भर्ती कराया गया, जहाँ नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, बच्चा पूर्णत: स्वस्थ है । जीआरपी अनूपपुर पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है । हलचल परिवार सुधि पाठको से अपील करता है कि इस लापता हुए बच्चे से संबंधित कोई भी जानकारी मिले तो अनूपपुर जीआरपीएफ थाना प्रभारी डी. के. सिंह को तत्काल इस 9479994186 नंबर पर सूचित करें या हमे 9425111809 इस नंबर पर जानकारी साझा करे निश्चित है यह मासूम आप सभी के प्रयासों से अपनी माँ बाप तक पहुँच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed