अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह ने भी दिया इस्तीफा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पत्र !!

(अमित दुबे)
शहडोल। प्रदेश कांग्रेस सरकार पर चल रहे सियासी संकट के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिसाहू लाल सिंह ने भी अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, बिसाहू लाल सिंह के द्वारा आज 10 मार्च को लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया है कि उनके द्वारा विधानसभा से इस्तीफा दिया जा रहा है, हालांकि इस संदर्भ में बिसाहू लाल से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया, दूसरी तरफ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने भी अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें भी पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है।
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच अभी से कुछ देर पहले कांग्रेस के छह मंत्रियों सहित 13 विधायकों ने अपने इस्तीफे दिए थे, ज्योतिरादित्य सिंह समर्थक इन सभी विधायकों के इस्तीफे देने के बाद ही अभी से कुछ देर पहले बिसाहू लाल सिंह का हाथ का लिखा हुआ एक पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके इस्तीफे का उल्लेख है, इस तरह यदि माना जाए तो अब 19 के बाद 20 कांग्रेसी विधायक ऐसे सामने आए उन्होंने अपने विधानसभा सदस्यों से इस्तीफा दे दिया है।