अस्पताल पहुंच मनाई माता-पिता की शादी की सालगिरह

(अमित द्विवेदी )
अनूपपुर। कांग्रेस सेवा दल की जिला अध्यक्ष महिला श्रीमती संध्या वर्मा ने अपने माता श्रीमती आशा वर्मा एवं पिता श्याम वर्मा की शादी की सालगिरह सफाई कर्मचारी व पेयजल कर्मचारियों के साथ मनाई व धन्यवाद देकर उत्साह बढ़ाया । कोतमा गोविंदा कालोनी में रहने वाली महिला श्रीमती आशा वर्मा भूतपूर्व में कांग्रेस सेवा दल में कार्यरत रहकर नगर वाशियो के सुख दुख में लोगो का सहायता व साथ देने का कार्य कर चुकी है , उनकी पुत्री श्रीमती संध्या वर्मा उसी रास्ते पर चल कर लोगो की भलाई और मदद कर रही है ।
मरीजों को किये फल वितरित
कुछ महीने पहले श्रीमती संध्या वर्मा के जन्म दिन पर उनकी माता श्रीमती आशा वर्मा ने जिला अस्पताल में लगभग 250 से 300 मरीजो को फल वितरण कर के उन मरीजो के साथ खुशिया मनाई । उनकी पुत्री श्रीमती संध्या वर्मा ने अपनी माता-पिता की शादी की सालगिरह वार्ड क्र 07, 12, 14, 15 के सफाई कर्मचारी व पेयजल कर्मचारियों के साथ गमछा, सेनेटाइजर, डिटोल साबुन, माक्स, व मिठाई वितरण करके अपनी खुशी जाहिर की । सभी कर्मचारियों का आभार ब्यक्त करते हुए ये भी जताया कि देश मे कोरोना जैसी महामारी में सभी कर्मचारियों का कार्य सरहनीय है । श्रीमती संध्या वर्मा व श्रीमती आशा वर्मा ने सभी कर्मचारियों का धन्यवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया ।