एकलव्य विद्यालय तथा कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विवेक पाण्डेय ने बताया कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ में वर्ष 2020-21 में कक्षा 6 वीं एवं कक्षा 9 वीं में आदिवासी छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने हेतु परीक्षा फार्म आदिम जाति कल्याण विभाग के पोर्टल एमपीटीएएसएस पर 29 जनवरी 2020 तक भरे जा सकते हैं। फार्म भरने के लिए आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कराना होगा।
नजदीकी केन्द्र का करें चयन
फार्म किसी एम.पी. ऑनलाईन की दुकान पर, कियोस्क पर या स्वयं के मोबाइल या कम्प्यूटर से भी भर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा हेतु शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, लखौरा व शासकीय उ.मा.वि. मॉडल अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ़ में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। अपने नजदीक के 05 परीक्षा केन्द्र का चयन कर प्राथमिकता के आधार पर भरा जावेगा। परीक्षा में केवल आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्रा सम्मिलित होंगे। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अनूपपुर में कार्यालयीन समय में सहायक ग्रेड-02 अच्छेलाल सिंह मो.नं. 9993222845 तथा गुरूदयाल विश्वकर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर मो.नं. 8827094215 से संपर्क कर सकते हैं।