कलमकार का चोला ओढ़कर रामराज करता था ब्लैकमेलिंग

सरपंच-सचिव से अवैध वसूली, चढ़ा मझौली पुलिस के हत्थे

(Anil Tiwari+91 88274 79966)

सीधी। जनपद क्षेत्र मझौली व कुसमी के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक के विरुद्ध लंबे समय से ऑनलाइन शिकायत कर एवं दबाव बनाकर नाजायज़ वसूली कर कर रहा कथित पत्रकार से परेशान होकर क्षेत्र के सरपंच ,सचिव के साथ रोजगार सहायकों ने जनपद पंचायत मझौली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव को अवगत कराया था। जिसमें बताया गया था कि आरोपी द्वारा सौदेबाजी की जाती थी और जिस मामले में लेन-देन हो जाता था, उसकी शिकायत बंद करा दी जाती थी।
साक्ष्य बनी ऑडियो रिकार्डिंग
लेनदेन के संबंध में कई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य के तौर पर सौंपी गई है। जिस पर श्री श्रीवास्तव द्वारा थाना मझौली में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके विवेचना उपरांत थाना प्रभारी मझौली अजय सिंह द्वारा कथित पत्रकार रामराज गुप्ता पिता गोविंद प्रसाद गुप्ता निवासी व्योहारी, जिला शहडोल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 384, 186 व 353 का मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा।
इनका कहना है…
शिकायतें प्राप्त हुई थी, विवेचना के दौरान आरोप सिद्ध पाये जाने पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को शहडोल जिले के ब्यौहारी से गिरफ्तार किया गया है, न्यायालय में पेश किया जायेगा।
अजय सिंह
थाना प्रभारी
मझौली

You may have missed