कलेक्ट्रेट परिसर की आवक-जावक लूडू में व्यस्त
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। टाइम पास करने का लोगों के पास कई तरह के गेम व अन्य चीज उनके फोन में मौजूद होता है। वहीं कलेक्ट्रेट अनूपपुर में ऐसे कई विभाग हैं जो अपने कार्य के दौरान लूडू खेलते नजर आ रहे हैं। लूडू गेम इन दिनों बहुत मजेदार गेम साबित हो रहा है। विभागीय लोग लूडू गेम टाइम पास करने के लिये खेलते हैं तो कुछ लोग लूडू पैसे के साथ खेलते हैं और मोटी रकम जीत कर जश्र मनाते हैं। प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी कलेक्ट्रेट परिसर में आवक-जावक लूडू खेलते नजर आये। गरीब तबके के लोग सभी कलेक्टर से अपनी शिकायत लेकर आते हैं तो वह बहाना बनाकर टाल देते हैं, क्योंकि वह लूडू में व्यस्त है। इसी तरह बीते दिनों बरगवां की बैगा महिलाएं अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आई थीं तो कलेक्टर के न होने पर उनके द्वारा अननी शिकायत आवक-जावक को देने गई तो आवक-जावक में पदस्थ ने उन्हें भगा दिया गया। इस तरह के बरताव से महिलाएं व्यथित होकर वापस चली गई। इस तरह एक आवक-जावक के द्वारा बरताव से कार्य में वाधा उत्पन्न हो रहा है और वह अपने कार्य में जिम्मेदारी न दिखाते हुये सिर्फ लूडू में व्यस्त नजर आते हैं।