कुएं में मिले 500 और 1000 के पुराने नोट @ पुलिस ने जब्त कर, शुरू की जांच

0

(शुभम तिवारी)
उमरिया । सिटी कोतवाली के झिरिया मोहल्ले में मंगलवार की शाम 5 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब कुछ बच्चों ने कुएं में नोटबंदी के दौरान बंद किये गये 500 और 1000 के नोट देखे, बच्चों ने इस बात की सूचना मोहल्ले की एक महिला को दी, बंद नोटों को देखने के लिए आस-पास के क्षेत्र के लोगों का हुजूम भी उमडऩे लगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नोटों को अपने कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू की।

Welcome to Neural System

कुएं में पड़े थे नोट
शाम को झिरिया मोहल्ले के शिव मंदिर के पास सार्वजनिक कुएं के पास मोहल्ले के बच्चे खेल रहे थे, तभी बच्चों ने देखा कि कुएं में पुराने 500 और 1 हजार के नोट पड़े हुए हैं, इस बात की सूचना बच्चों ने पहले मोहल्लों वालों को दी, लोगों ने कुएं में उतरकर नोटों को निकालने के बाद भीठ पर सजा दिया, 500 और 1 हजार के नोट एक दूसरे से चिपके हुए थे।
30 हजार 500 बरामद
कोतवाली पुलिस ने मौके से 500 रूपये के पुराने 35 नोट और 1 हजार के 13 नोट, कुल 30 हजार 500 रूपये बरामद किये हैं, उपनिरीक्षक सारिका शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, वहीं लोगों का यह भी कहना है कि कुएं में अभी और भी नोटो की गड्डी पड़ी हुई है, सवाल यह खड़ा होता है कि नोटबंदी लागू हुए काफी समय बीत चुका है, उसके बाद इतने लंबे अंतराल के बाद अचानक शहर में पुराने नोट मिलना कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है, पुलिस के जांच से ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा।

 

Welcome to Neural System

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed