कुष्ठ रोगियों की सेवा में जुटा विश्व सिंधी सेवा संगम
रोगियों को बांटे कम्बल व टिफिन
(Amit Dubey-8818814739)
बुढ़ार । क्षेत्र के कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उन्हें मुख्य धारा से जोडऩे व उनकी सेवाभाव के उद्देश्य से विश्व सिंधी सेवा संगम की बुढ़ार शाखा द्वारा सिंधी धर्मशाला बुढ़ार में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष अनिल रूचंदानी, अविनाश कृपलानी, डॉ.ए.के.लाल, डॉ. अमित लाल, डॉ.सचिन कारखुर, मंजू लाल, पी.एन.सिंह, चंद्रा सेन, अवध शर्मा आदि की प्रमुख भूमिका रही। आयोजन के पहले दिन क्षेत्र के कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उन्हें स्वास्थ्य परामर्श दिये गये, वहीं कार्यक्रम के समापन पर 06 फरवरी को पंजीकृत 18 कुष्ठ रोगियों को दो-दो कम्बल व एक-एक टिफिन विश्व सिंधी सेवा संगम के द्वारा भेंट किये गये।