कैसे रखे ठण्डी में अपने सुन्दर चेहरे का ख्याल ?

लाइफस्टाइल डेस्क । ठंड में बच्चे को रोज नहलाना संभव नहीं होता। ऐसे में साफ-सफाई के लिए उसे वाइप से पोंछें। इसके अलावा डायपर बदलते वक्त सफाई के लिए इन वाइप्स की जरूरत पड़ती है।
लेकिन हर बार इन्हें खरीदना जेब पर भारी पड़ता है। इसलिए हम घर में आसानी से बनाए जाने वाले वाइप्स के बारे में बता रहे हैं। वाइप्स का इस्तेमाल युवतियां अक्सर करती हैं। कुछ तो इन्हें अपने पर्स में हमेशा साथ रखती हैं, ताकि जब भी थकान महसूस हो या मेक अप छुड़ाना हो तो इनका इस्तेमाल किया जा सके।ये रसायन मुक्त हैं और कारगर भी। कंचन राजावत बता रही हैं घर पर वाइप्स बनाने के कुछ आसान टिप्स…
कैसे बनाए- तौलिये या कपड़े को कंटेनर में रखें। सामग्री को मिलाएं और कपड़े के ऊपर अच्छी तरह से डालें। वाइप्स को ठंडी, अंधेरी जगह में संग्रहण करें। गैस जलने पर या आग आदि के पास वाइप्स का प्रयोग न करें। अगर चाहें तो लैवेंडर और लेमन एसेंशियल आइल का भी उपयोग कर सकते हैं।
क्या चाहिए- पेपर टावल या कपड़े के टुकड़े चैकोर आकार में कटे हुए। गरम पानी, 14 कप एलोवेरा जैल, 2 छोटे चम्मच बेबी शैम्पू, 1 छोटा चम्मच डिस्टिल्ड सफेद सिरका, 3-4 बूंदें लैवेंडर या टी ट्री एसेंशियल आइल।
कैसे बनाएं -कपड़े को छोड़कर ऊपर दी गई सामग्री को मिला लें। एक डिब्बे में पेपर टावल या कपड़े के टुकड़ों को जमा दें। अब इनके ऊपर फैलाते हुए मिलाई हुई सामग्री डालते जाएं। पेपर टावल मिश्रण को सोख लेगा। तैयार वाइप्स को ठंडी जगह पर स्टोर करें। पेपर टावल की जगह पुरानी सूती साड़ी या काटन की टीशर्ट आदि का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन वाइप्स को कंटेनर में स्टोर करके पर्स में रखा जा सकता है। ये मेकअप छुड़ाने के साथ ही मुहांसों को दूर करने में भी मददगार हैं।
क्या चाहिए- पेपर टॉवल्स या मुलायम कपड़ा चैकोर आकार में कटा हुआ, 2 कप गर्म पानी, 2 बड़े चम्मच आलिव आइल, 2 बूंदें टी ट्री आइल।
कैसे बनाएं- मेक अप छुड़ाने के लिए हल्के हाथों से वाइप्स को चेहरे पर फेरें। वाटप प्रूफ काजल या लाइनर निकालने के लिए वाइप्स को रगड़े नहीं बल्कि एक बार फेरकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर में लाइनर आसानी से निकल जाएगा। लिपस्टिक छुड़ाने के लिए भी यह प्रक्रिया अपनाएं।
जिस भी डिब्बे में वाइप्स को स्टोर करना है उसमें पेपर टावल या कपड़े को एक के ऊपर एक रख लें। किचन के काउंटर टाप को साफ करने व बैक्टीरिया मुक्त रखने के लिए ये वाइप्स बेहद असरदार हैं। ऊपर दी गई सामग्री को मिलाकर वाइप्स के ऊपर डालें और कंटेनर को बंद करके अच्छी तरह से हिला लें, ताकि मिश्रण को वाइप्स सोख सकें।
क्या चाहिए- पेपर टावल या कपड़े के टुकड़े, 1 कप डिस्टिल्ड सफेद सिरका, 1 कप पानी, 2-3 बूंदें लिक्विड डिश वाश, 15-20 बूंदें नींबू के रस की या लैवेंडर एसेंशियल आइल।
कैसे बनाएं- टावल्स को कंटेनर में जमा लें। सभी सामग्री को मिलाकर इन पेपर टावल्स पर डालें और सुनिश्चित कर लें कि सभी वाइप्स अच्छी तरह से भीग गई हों। इन वाइप्स से ग्रेनाइट और संगमरमर जैसे प्राकृतिक पत्थर की सतहों को न पोछें।
ये रसोई और बाथरूम में उपयोग के लिए उपयुक्त हैं। ये ग्रेनाइट, संगमरमर और अन्य प्राकृतिक पत्थर की सतहों के लिए भी सुरक्षित हैं।
क्या चाहिए- 1 कप पानी, पेपर टावल, 12 कप रबिंग एल्कोहल, 12 छोटे चम्मच लिक्विड डिश वाश, 8 बूंदें टी ट्री आइल।