कोर्ट ने सरावगी को भेजा जेल
हवाला कांड के आरोपित ने सेशन कोर्ट में किया था सरेंडर
जबलपुर। कटनी में 2016 में दर्ज करोड़ों रुपए के हवाला कांड के मुख्य आरोपित सतीश सरावगी ने सोमवार को सेशन कोर्ट में सरेंडर किया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), इंदौर में दर्ज प्रकरण के संबंध में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। अतिरिक्त अभियोजन अधिकारी राजकुमार गुप्ता के मुताबिक आरोपित सतीश सरावगी ने 2016 में लगभग 513 करोड़ रुपयों का हवाला के जरिए लेनदेन किया। विशेष न्यायाधीश माया विश्वलाल की कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय कारागार जबलपुर भेज दिया। सतीश ने एक्सिस बैंक में खाता खोला, जहां 204 करोड़ रुपए एकमुश्त जमा किए गए। इसके अलावा उसने काले धन के अवैध लेनदेन के कारोबार के जरिए काफी चल-अचल संपत्ति भी जुटाई। प्रवर्तन निदेशालय की इंदौर शाखा ने इस मामले में सरावगी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी मामले में सरावगी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर जमानत की अर्जी पेश की।