क्रिकेट खिलाड़ियों का गलत तरीके से चयन करने का आरोप

Ajay Namdev-7610528622
भालूमाड़ा। कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में आगामी दिनों में होने वाले एसईसीएल इंटर एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन चयन समिति द्वारा किया जाना था जिसमें घोर लापरवाही बरतते हुए चयन समिति ने योग्य और वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी जोकि कोल इंडिया स्तर पर एसईसीएल क्रिकेट का नाम रोशन कर चुके हैं उनका चयन न करके ऐसे व्यक्ति का चयन पर्सनल विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया है जिससे पक्षपात पूर्ण रवैया ही कहेंगे। गलत चयन होने से अन्य खिलाड़ियों में रोज का वातावरण व्याप्त है।
चयन न होने से खिलाड़ी नाराज
गत दिनों एसईसीएल के इंटर एरिया में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के लिए जमुना कोतमा क्षेत्र में खिलाड़ियों का चयन पर्सनल विभाग के अधिकारी व वर्तमान में एरिया सिक्योरिटी अफसर जेके दुबे द्वारा किया गया जो की पूरी तरह पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया हालांकि इस चयन समिति में यूनियन के लोग भी रहते हैं लेकिन वह चयन के समय चले गए थे ज्ञात हो कि रामा जी प्रसाद पुराने खिलाड़ी हैं और वे कोल इंडिया स्तर तक खेलकर एसईसीएल का नाम रोशन क्रिकेट की दुनिया में किये हैं। सिलेक्शन जब हो रहा था तो वे सिलेक्शन के लिए गए भी थे लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है जो खिलाड़ी चयन में हिस्सा भी नहीं लिया। उस खिलाड़ी सिद्घार्थ कुमार का चयन कर लिया गया है जिससे खिलाड़ियों में रोष का वातावरण है।
कार्यवाही की मांग
क्षेत्र के जाने-माने खिलाड़ी व निर्णायक राजेश राव व कई अन्य खिलाड़ियों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक बीपी सिंह से इस गलत तरीके से किए गए क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन की निष्पक्ष जांच कर सही खिलाड़ियों का चयन किए जाने की मांग की है।
सभी युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है। रही बात रामा जी प्रसाद की तो वह पिछली बार जब खेलने गए थे तो 15 बाल वाइट फेंके थे। हमें एरिया को भी देखना है कि वह अच्छा खेलें। कुछ नए खिलाड़ी आएंगे तो पुराने खिलाड़ियों को तो कटना ही पड़ेगा।
जेके दुबे, पर्सनल ऑफिसर व एरिया सिक्योरिटी अफसर, जमुना कोतमा क्षेत्र।