गरीबों की गुमटिया हुई राख
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। वार्ड नंबर 7 में 09 मई को रात्रि करीब 8 बजे से 10 बजे के बीच अपनी-अपनी दुकान बंद करके अमित केवट, विश्वनाथ अहिरवार ने थाना में शिकायत दर्ज कराई की, उन्होंने बताया कि रात्रि करीबन 04 बजे फोन पर पता चला कि वार्ड नंबर 1 में सकूल के सामने लकड़ी, लोहा, टीन से बने गुमटियों में आग लग जाने की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा, दो ठीलिया एवं उसमें रखा सामान जल चुका था, जहां पर मौके पर बचाव के लिए 100 डॉयल फायर की गाड़ी मदद से आग पर काबू पाया गया, जिसमें विश्वनाथ का चुडिया झुलसने से बेकार हो गई है, मेरे अलावा अमित केवट का अण्डे दुकान का ठेला में रखे लगभग 300 अण्डे एवं बाल्टी जल गई, मुकेश गुप्ता का पान ठेला, नीलेश गुप्ता कोल्ंिड्रंक का, अमित गुप्ता होटल जो एक सटी हुई थी, जिसका भी सामान नष्ट हो गया, जो ऐसा प्रतीत होता है,आग कैसे लगी जांच की जा रही है।