चादरपोशी के साथ होगा उर्स महोत्सव का आगाज, देश के नामचीन कव्वाल करेंगे शिरकत

0

(सुधीर शर्मा-9754669649)

शहडोल। हजरत बाबा मकबूल शाह के दरगाह में तीन दिवसीय उर्स महोत्सव का आगाज शुक्रवार की शाम से किया जाएगा। देर शाम तीन दिवसीय उर्स पाक का शुभारंभ बाबा के मजार में चादरपोशी के साथ किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि 76वे उर्स मुबारक के मौके पर कमेटी और धर्मानुलबियो द्वारा बाबा की खिदमत में चादर भेंट करेंगे। उर्स कमेटी ने कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। वहीं सुरक्षा और शांति व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए थाना प्रभारी शिवनारायण मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल में बल की तैनाती कर दी है। उर्स को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह है और हजारों लोग हर साल दरगाह में हाजरी लगाए है।

बाबा की शान में कव्वाली

शुक्रवार को चादरपोशी के साथ उर्स मुबारक का शुभारंभ होगा, जिसके बाद शनिवार और रविवार की रात बाबा की शान में कव्वाली की पेशकश की जाएगी। उर्स मुबारक के मौके पर देश के नामचीन कव्वाल शिकरत फरमा रहे है जिनमे कव्वाल एजाज जानी मुम्बई, आशिक नाजा बेंगलुरु एवं कव्वाला गुड़िया परवीन अगल-अलग दिन कव्वाली की पेशकश करेंगे। उर्स पाक के अवसर गांव में मेले जैसा माहौल रहता है, वही उर्स मैदान में दो दिवसीय मेले का भी आयोजन रहेगा जिसको लेकर आकाश झूला और दुकानें सजने प्रारम्भ हो गए है। उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी लोगो से अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed