जनसुनवाई में पहुंचे 29 आवेदकों ने अधिकारियों को सुनाई समस्यायें
Shubham kori-9039479141
अनूपपुर। जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिलेभर के 29 आवेदकों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुये आवेदन अधिकारियों को दिया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्यायें सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में ग्राम कदमटोला पोस्ट पयारी नं. 1 के स्वामी लाल टांडिया ने नहर हेतु उनकी अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा दिलाने, ग्राम बम्हनी की 67 वर्षीय वृद्ध महिला सुमित्रा पटेल ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने, ग्राम दुलहरा के रामनारायण पटेल ने नल जल योजना के तहत पंप चालक कार्य की मजदूरी भुगतान कराने, वार्ड नं. 10 जैतहरी के हरिहर सिंह वैंस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाए जाने, शा. मॉडल स्कूल अनूपपुर के चौकीदार बिहारीलाल रौतेल ने वेतन भुगतान कराए जाने, पटौराटोला वार्ड नं. 2 अनूपपुर के लल्ला राम शर्मा ने भूमि का सीमांकन एवं डिमार्केशन कराए जाने के संबंध में आवेदन दिए।