जब आईजी ने दिया दखल तो 6 रेत माफिया पहुंचे गए जेल

0

पटासी रेत खदान में एसडीम और माइनिंग टीम पर हमला का मामला

(सुधीर शर्मा-9754669649)

शहडोल। जिला मुख्यालय से सटे पटासी रेत खदान में खनन रोकने गए एसडीएम, खनिज अधिकारी और टीम पर खनिज माफियाओ ने पत्थरो और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। घटना कर बाद प्रशासन ने माफियाओ के खिलाफ सोहागपुर थाने एफआईआर करवाई थी, लेकिन सोहागपुर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी कर रही थी। इस पूरे मामले को रेंज के आईजी एसपी सिंह ने गंभीरता से लिया और संबंधित पुलिस को आरोपियों शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिया था। निर्देश मिलते ही सोहागपुर पुलिस हरकत में आई और मामले में अभी तक 06 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक बीते 22 जून को आरोपी मुकेश कोल पिता हरिदीन कोल उम्र 37 वर्ष निवासी पटासी, रामदीन कोल पिता समोले कोल उम्र 50 वर्ष निवासी पटासी को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही थी। दो आरोपियों के पकड़े जाने के बाद अन्य आरोपियों की लगातार पतासाजी पुलिस कर रही थी, पुलिस ने 10 मई को इसी मामले से जुड़े चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमे मो. नियाज खान उर्फ गालिब पिता मो. इम्तियाज उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 04 पाली रोड सोहागपुर, राकेश बैगा पिता बच्चू बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी पटासी, मो. इस्लाम खान पिता मो. इम्तियाज खान उम्र 30 वर्ष निवासी पटासी एवं अशोक उर्फ भंडारी कोल पिता रामदीन कोल उर्म 35 वर्ष निवासी पटासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में अभी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *