नवजात शिशु को जलाने वाली महिलाकर्मी को किया कार्यमुक्त
(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। जिला चिकित्सालय में खन्नौधी थाना क्षेत्र के ग्राम पलसऊ से पहुंचे नवजात बच्चे को परिजनों ने गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था, 16 जनवरी को जिले के खन्नौधी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिए भर्ती हुई पार्वती बैगा पति गंगा बैगा निवासी ग्राम पलसऊ ने नवजात बच्चे को सेंकने के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी ने बच्चे को जला दिया। रविवार को कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान पार्वती बैगा से मुलाकात की थी, वहीं खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने नवजात शिशु को सेकने के मामले में गंभीरता दिखाते हुए श्रीमती ममता गोस्वामी एएनएम को तत्काल खन्नौधी से कार्य मुक्त कर आपकी ड्युटी उप स्वास्थ्य केन्द्र अंकुरी में लगाई गई है।
यह भी पढि़ए
नहीं रूकी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही
(Anil Tiwari+91 88274 79966)
शहडोल। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में 6 बच्चों की मौत का मामला अभी ठण्डा ही नहीं हुआ कि जिले के स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। 16 जनवरी को जिले के खन्नौधी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिए भर्ती हुई पार्वती बैगा पति गंगा बैगा निवासी ग्राम पलसऊ ने नवजात बच्चे को सेकने के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी ने बच्चे को जला दिया। बच्चे की हालात इतनी बिगड़ गई कि चेहरे, हाथ, पीठ सहित कई जगह पर गर्म आग के कारण फफोले निकल आये, बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है, परिजनों ने शनिवार को लगभग 12 से 1 बजे के बीच जिला चिकित्सालय लाकर उसी एसएनसीयू में भर्ती कराया है, जहां सोम व मंगलवार के बीच बच्चों की मौत हो गई थी।
पार्वती बैगा ने बताया कि 16 जनवरी को प्रसव के लिए खन्नौधी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में परिजन उसे लेकर गये थे, दोपहर लगभग 2 बजे स्वस्थ्य बच्चे ने जन्म लिया, जन्म के बाद बच्चा करीब 10 मिनट तक रोया नही, एएनएम ने बच्चे को सेकने की सलाह दी और बच्चे को लेकर सेकने लगी। जिससे बच्चा जल गया। प्रसूता पार्वती बैगा के पिता व बच्चे के नाना राजू बैगा ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो एएनएम बच्चे को सेक रही थी, 16 जनवरी को सुबह से ही लाईट नहीं थी, जिससे मशीन से नहीं सेका जा सका। थोड़ी देर में बच्चे के शरीर में कई जगह फफोले उठने लगे, बच्चा जब पैदा हुआ था, तब उसका वजन सवा 3 किलो के आस-पास था, एएनएम की मनमानी के कारण आज नवजात जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।