नहीं रहें परम पूज्य पंडित देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) भक्तो व श्रद्धालुओ में शोक की लहर
शहडोल/कटनी-गृहस्थ संत पूज्य पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का स्वास्थ्य कुछ दिनों से स्थिर नहीं था दद्दा धाम स्थित उनके निवास पर उन्हें वेंटीलेटर में रखा गया था वही उनके स्वास्थ खराब होने की जानकारी मिलते ही रविवार को सुबह से ही वीआईपी सहित अधिक संख्या में शिष्य उनके दर्शन को पहुंच रहे थे वहीं बड़ी संख्या में इससे उनके दर्शन के लिए लगातार पहुंच रहे थे जैसे ही उनको सूचना मिली की दद्दा जी की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है तो वहीं मंत्री विधायक जनप्रतिनिधि अभिनेता तमाम दुनिया भर के श्रद्धालु एक दर्शन के लिए लगातार पहुंच रहे थे वही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी श्रद्धालु जन घर, मंदिर, परिवारों में कर रहे थे। देर शाम दद्दा जी का देवलोक गमन की सूचना मिली है जानकारी के अनुसार बताया गया कि दद्दा जी की किडनी एवं लीवर दोनों पूरी तरह से काम करना बंद कर दिए थे उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था इलाज के दौरान हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया है भक्तों में शोक की लहर व्याप्त हैं ।