परासी से छोहरी की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का हाल-बेहाल,सफर करना हुआ मुस्किल
Ajay Namdev- 7610528622
अनुपपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुख्य मार्गों से गांवों को जोड़ने वाली दर्जनों सड़कों का काम तो हुआ है और अधिकांश सड़के साफ सुथरे निर्माणकार्य के साथ अपने पूर्ण होने की बांट जोह रही हैं। चाहे के किसी विकासखंड का हाल हो सभी विकासखंडो में संपर्क सड़कों का निर्माण का यही हाल है और जितनी दूर तक उन सड़कों का काम हुआ है वह भी अभी खस्ताहाल हो गई है। एक छोटा सा उदाहरण परासी से छोहरी का लिया गया जिसमें साल 24/11/2015 मे निर्माण कार्य किया गया था जिसकी लागत 53.27 लाख है मार्ग की लम्बाई एक किलोमीटर सात सौ पचास मीटर है मार्ग परासी से छोहरी तक का मार्ग निर्मित किया गया था जिसमे रखरखाव की बात भी जाहिर होती है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से न तो सडक की मरम्म्त की गई नही किसी का ध्यान आकर्शित हो रहा है जबकि सडक की मौजूदा हालत बहुत ही खराब है जिस पर राहगीरो का सफर करना धीरे धीरे मुस्किल होता जा रहा है उसके बाद भी निर्माण के प्रति संबंधित विभाग उदासीन बना हुआ है। ऐसी ही स्थिति जिले के सभी विकासखंडों में बनी हुयी है। जिसके लिए जिम्मेदार शासकीय निर्माण विभाग रूचि नहीं ले रहा है। इस वजह से प्रत्येक गांवों में शासन की विकासात्मक मूलक कार्य नहीं हो पा रहे हैं और इससे शासन की छवि धूमिल हो रही है।