पाण्डवनगर के लिए मुसाफिरों को यहां से होगा गुजरना होगा, यातायात विभाग ने किया रूट डायवर्ट
(शुभम तिवारी-78793 08359)
शहडोल। लोकसभा निर्वाचन बाद मतगणना गुरूवार को होना है, मतगणना स्थल पाण्डवनगर के पालीटेक्नीक कालेज में होना है। जहां पर आने जाने के लिए यातायात विभाग ने मुसाफिरों और वहां के स्थानीय रहवासियों के लिए मार्गो में बदलाव किया है। यातायात विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र टाकीज से पाण्डवनगर जाने वाले लोग पालीटेक्नीक ग्राउन्ड तक ही अपने वाहन ले जा सकेंगे। ग्राउण्ड से आगे जाने के लिए लोगो को राजेन्द्र टाकीज से सीधे जयस्तंभ चौक होते हुए पाली रोड से फारेस्ट कार्यालय के सामने से पाण्डवनगर जा सकेंगे। वहीं पाण्डवनगर में रहने वाले लोग मतगणन के दिन शहर की ओर जाने के लिए फारेस्ट कार्यालय, जयस्तंभ चौक होते हुए वाहन लेकर जा सकेंगे। मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चार गेट बनाए है। पाण्डवनगर जाने वाले लोग पहला गेट पार कर पालीटेक्नीक ग्राउंड तक ही अपने वाहन ले जा सकेंगे, जिसके बाद उन्हे आगे पैदल जाना होगा।
वाहन प्रवेश निषेध क्षेत्र घोषित
कलेक्टर अशोक वर्मा ने मतगणन स्थल से जुड़े क्षेत्र को वाहन निषेध क्षेत्र घोषित किया है। यातायात अमले ने बताया कि मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व ही गुरूवार की सुबह 04 बजे से अगले दिन शुक्रवार की सुबह 05 बजे से उक्त क्षेत्र वाहन निषेध क्षेत्र रहेंगा, जिसको लेकर विभाग ने 25 घंटो के लिए एक नया रूट चार्ट तैयार किया है।