पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विश्वेश उर्फ बिन्नू पटेल गिरफ्तार

(शम्भू यादव)
शहडोल। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. सरस्वती पटेल के पुत्र और अधिवक्ता संघ बुढ़ार के पूर्व अध्यक्ष बिन्नू उर्फ विश्वेश पटेल को बुढ़ार पुलिस ने अभी से कुछ देर पहले गिरफ्तार किया है, विश्वेश पटेल के ऊपर भारतीय दण्ड विधान की धारा 323, 294, 334 और 326 के तहत लगभग 2 माह पहले अपराध कायम किया गया था, विश्वेश पटेल की गिरफ्तारी के बाद बुढ़ार में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
विश्वेश पर आरोप है कि उसने अपने भतीजे व अधिवक्ता केशव पटेल को जमीनी विवाद के मामले में न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसे गंभीर चोट भी पहुंचाई थी, लगभग दो से ढ़ाई माह पहले हुए विवाद के बाद पुलिस ने अन्य धाराओं के साथ इस मामले को धारा 324 के तहत कायम किया था, लेकिन माननीय न्यायालय ने विचारण के दौरान धारा 324 पर सुनवाई करते हुए उसे बढ़ाकर धारा 326 कर दिया।
पार्षद पुत्र है फरियादी
यह भी बताया गया कि फरियादी केशव पटेल नगर परिषद बुढ़ार के वार्ड नंबर 11 से पार्षद सुभाना पटेल का पुत्र है, लगभग 2 माह पुराने इस मामले में पुलिस के द्वारा विवेचना के उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।