पेय जल व्यवस्था करें दुरुस्त – कलेक्टर
Ajay Namdev- 7610528622
ग्रीष्म ऋतु हेतु आवश्यकतानुसार तैयारियाँ समय से करें पूर्ण
अनूपपुर/ कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आगामी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने एवं सतत रूप से गुणवत्तायुक्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिए है। इस दौरान आपने वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा की एवं विगत वर्षों में जल अभाव ग्रस्त क्षेत्रों एवं की गयी सुधारात्मक एवं वर्तमान वर्ष में आगामी ग्रीष्म ऋतु हेतु प्रस्तावित कार्यों की जानकारी लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरपालिका अधिकारियों को नियमित रूप से पेय जल की उपलब्धता एवं गुणवत्ता पर नज़र रख आवश्यक कार्यवाहियाँ करने हेतु निर्देशित किया है। श्री ठाकुर ने तालाबों के पुनर्जीवीकरण हेतु प्रस्ताव भेजने एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान प्रभारी सीईओ ज़िला पंचायत बालागुरु के, पीओ डूडा ऋषि सिंघई, कार्यपालन यंत्री पीएचई एचएस धुर्वे समेत नगरपालिका एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।