प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। शुक्रवार को आइसेक्ट एनएसडीसी के तरफ से अनुपपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसके शुभारंभ सांसद ज्ञान सिंह संसदीय के द्वारा दीप प्रजवलित एवं फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर भोपाल आईसेक्ट मुख्यालय से आये हुए जोनल काडिनेटर राजेश शुक्ला के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की जानकारी विस्तार से दिया गया।  मुख्य अतिथि के द्वारा छात्र छात्राओ व प्रशिक्षार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि आईसेक्ट प्रशिक्षित बेरोजगारो को रोजगार और स्वरोजगार जो उपलब्ध कराया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। आईसेक्ट के द्वारा यह अप्रत्यक्ष रूप से सरकार के कार्य को आसान करना है। रोजगार मेले मे चयनित छात्र छात्राओ के उज्जवल भविश्य की शुभकामना देने के साथ साथ आईसेक्ट से सफलता पूर्वक प्रशिक्षित  को सर्टिफिकेट वितरित किए गये और नये प्रशिक्षित को कीट और ड्रेस वितरित किया गया।आइसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र अनुपपुर  प्रशिक्षित  राजीव कुमार महतो को स्कील नेशनल चैम्पियनशीप प्रतियोगिता के नेशनल लेवल पर 2 रैंक प्राप्त करने के अवसर पर एक मोबाइल फोन तथा नेशनल लेबल सर्टिफिकेट माननीय सांसद द्वारा दिया गया। मैहर सीमेट,  पटेल कंस्ट्रक्शन, एसआईएस  एमपीईबी, अनुपपुर कान्ट्रेक्टर, रिलायंस सीबीएम  प्रोजेक्ट, ओरियेन्ट पेपर मिल कान्टेक्टर, महिन्द्रा फायनेंस, पेटीएम जबलपुर, सुरबीन बीपीओ  जैसे 22 कंपनी ने 1146 युवक युवतियों का साक्षात्कार करतेे हुए 643 फायनल साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया।  इस कार्यक्रम में पूर्व नपा अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी, चंद्रिका द्विवेदी, आईसेक्ट के क्षेत्रीय प्रबंधक कुम्भलाल यादव, शहडोल संभाग अशोक बारी, सेन्टर मैनेजर आइसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र उमरिया शैलेन्द्र शर्मा, आइसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र  शहडोल सेन्टर मैनेजर संदीप त्रिपाठी, जिला समन्वयक रीजनल आफिस शहडोल तथा समस्त स्टाफ  आइसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र अनुपपुर शहडोल उमरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन भगवानदास ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed