प्रधानमंत्री खनिज प्रतिष्ठान निधि भ्रष्टाचार पार्ट-02

0

लगभग 300 करोड़ के हुए भ्रष्टाचार पर लगातार

प्रधानमंत्री खनिज प्रतिष्ठान निधि भ्रष्टाचार पार्ट-02
लगभग 300 करोड़ के हुए भ्रष्टाचार पर लगातार

राजेश सिं

  इन्ट्रोः- सन् 2016-17 में जिले के तत्कालीन कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ और अन्य अधिकारियों ने मिलकर प्रधानमंत्री खनिज प्रतिष्ठान निधि का जिले के विकास के लिए जो पैसा जारी किया था। उस पैसे का हिसाब-किताब लेने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा है। लगभग 300 करोड़ के अधिक सरकारी धन की हुई लूट का मामला लगातार उजागर करने की मुहिम हमने शुरू की है अब देखना यह होगा कि भ्रष्टाचार के अकंठ में डूबे सरकार तंत्र के अधिकारी क्या कार्यवाही करते है। इतने बड़े पैमाने पर सरकारी राषि का जो बंदरबांट किया गया है क्या प्रदेष सरकार उसके खिलाफ कोई ठोस कदम उठाती है या फिर धृष्टराष्ट्र की तरह आॅंख में पट्टी बांधे बैठी रहेगी।
अनूपपुर। प्रधानमंत्री खनिज प्रतिष्ठान निधि से जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के कई ग्राम पंचायतों में विकास के लिए कई करोड़ रूपये सन् 2016-17 में स्वीकृत किये गये। इस राषि का धरातल पर उपयोग किया जाना कम ही दिखाई पड़ रहा है। ग्राम पंचायतों का भ्रमण के उपरंात जो स्थिति सामने आयीं वह कागजी हकीकतों से कोषो दूर दिखाई दी। अधिकारियों में स्वीकृत राषि की जो बंदरबांट की है उसकी यदि सूक्ष्म जांच कराई जाये तो कई चैकाने वाले तथ्य खुलकर सामने आ सकते है तो वहीं इस भ्रष्टाचार के अकंठ में डूबे कई अधिकारी-कर्मचारी सलाखों के पीछे नजर आयेगें। जो भ्रष्टाचार किया गया है वह कोई मामूली भ्रष्टाचार नहीं है कहीं हितग्राहियों के नाम पर तो कहीं विकास के नाम पर पैसा का आहरण कर लिया गया,लेकिन काम आज भी पूरा नहीं हो सका।
मुर्गी शेड निर्माण हेतु दी गई राषि
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत अहिरगवां तरेरा में लेयर मुर्गी शेड निर्माण हेतु 38 हितग्राहियों को 1 लाख 82 हजार रूपये के हिसाब से पैसा प्रधानमंत्री खनिज प्रतिष्ठान निधि से जारी किया गया,लेकिन अधिकांष हितग्राहियों के यहां आज तक न तो शेड का निर्माण हुआ और न ही मुर्गी पालन का काम हो सका, जो काम हुआ भी वह भी आधा-अधूरा और पैसे की बंदरबांट सरपंच,सचिव तथा उपयंत्री से लेकर जिले के अधिकारियों में कर ली।
इनके नाम पर जारी हुआ पैसा
आईटीआई कार्यकर्ता सुनील कुमार चैरसिया के द्वारा चाही गई जानकारी में जिला पंचायत अनूपपुर के द्वारा जो सरकार आंकड़ा प्रदान किया गया उसके मुताबिक जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत अहिरगवां(तेररा) में लेयर मुर्गी शेड निर्माण हेतु रामाबाई, पार्वती, सेमकली, मुन्नीबाई, भागवती, तितरी बाई, चंदा बाई, जयमनी बाई, रूपमति बाई, पूरनवती, भागवती, सुनीता बाई, धनमत बाई, माया बाई, मीरा बाई, जायवती, भानवती, विद्यावती, सुमन्या बाई, मैकी बाई, फूलमती, गनपतिया, शांति बाई, सुनीता बाई, झिमिया बाई, मुन्नी बाई, द्रोपती बाई, बत्तीबाई, लल्ली बाई, फूलमतिया, सित्तर बाई, इन्द्रवती, गोमती बाई, छीता बाई, सरस्वती, अमसिया बाई, सरस्वती, ममत बाई के नाम पर 1 लाख 82 हजार रूपये की राषि प्रदान की गई,लेकिन हकीकत कुछ और ही है। अधिकांष हितग्राहियों को इस राषि का लाभ तक नहीं मिल पाया।
निर्माण कार्यो में हुई लूट
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत खान्हेदूधी में पीसीसी आंतरिक मार्ग 625 मीटर तक 15 लाख रूपये, ग्राम पंचायत जहरी में रपटा सह स्टापडेम निर्माण आंगनबाड़ी भवन के 12 लाख रूपये, जरही में रपटा निर्माण कार्य 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत दमहेड़ी के डूमरटोला मंे आंगनबाड़ी भवन निर्माण 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत गिरारी के किरगी टोला में आंगनबाड़ी भवन निर्माण 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भमरहा के चिनवाटोला में आंगनबाड़ी निर्माण की लागत 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत पड़रीखार के ढोलियान टोला में आंगनबाड़ी निर्माण की लागत 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत पुरगा के लंघवाटोला में आंगनबाड़ी भवन निर्माण की लागत 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत ठाड़पाथर के नर्मदाटोला में आंगनबाड़ी भवन निर्माण की लागत 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत करपा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बाउंड्री निर्माण की 5.51 लाख रूपये, ग्राम पंचायत पोड़की के भुण्डकोना में चारागाह में वायर फ्रेसिंग कार्य 5.70 लाख रूपये, ग्राम पंचायत दोनिया में पीसीसी आंतरिक मार्ग सेवाराम के घर से विष्वनाथ के घर तक निर्माण की लागत 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत मौहरी में पीसीसी सड़क निर्माण में अमर सिंह के घर से रामगरीब के घर तक 10 लाख रूपये,ग्राम पंचायत मझगवां से मुख्यमार्ग प्राथमिक पाठषाला तक लागत रािष 7.32 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घुईदादर पीसीसी सड़क निर्माण कल्याण के घर से बहोरी के घर तक की लागत 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बिजौरी सड़क निर्माण कार्य लाल सिंह के घर से तालाब की लागत 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बड़ी तुम्मी में पीसीसी आंतरिक मार्ग बरगद के पेड़ के पास तालाब की ओर की लम्बाई 625 मी. की लागत 12.24 लाख रूपये, पीसीसी आंतरिक मार्ग तिराहा से रजमेल के तरफ लम्बाई 625 मी. लागत 12.24 लाख रूपये, ग्राम पंचायत मेढ़ाखार में पीसीसी आंतरिक मार्ग प्राथमिक पाठषाला उफरीखुर्द से मुख्य मार्ग की लम्बाई 591 मी. निर्माण की लागत 12.52 लाख रूपये, ग्राम पंचायत नगुला में पीसीसी आंतरिक मार्ग निर्माण मार्ग यात्री प्रतीक्षालय से सुखराम के घर के तरफ 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत दमेहड़ी पीसीसी आंतरिक मार्ग निर्माण प्राथमिक पाठषाल व डूमरटोला से हनुमान मंदिर तक लागत 10 लाख रूपये है, लेकिन निर्माण कार्य की हकीकत जाकर देखी जा सकती है।
भ्रष्ट उपयंत्री का कारनामा
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के विभिन्न पंचायतो में अलग-अलग देखरेख के लिए पदस्थ उपयंत्रियों ने इस राषि का जमकर बंदरबांट किया। इसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से लेकर जनपद पंचायत के अधिकारी भी शामिल है। सन् 2016-17 और 2017-18 में जारी की गई लगभग 300 करोड़ से अधिक की राषि का दुरूपयोग पूरे जिले में किया गया है जिसका लेखा जोखा किष्त दर किष्त जनता के सामने लाया जायेगा और इस भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed