फरार वारंटी को आरपीएफ/क्राइम ब्रांच अनूपपुर ने पकड़ा
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। सोमवार को उपनिरीक्षक आर.एस. मिश्रा रेसुब/अगुशा/ अनूपपुर बल सदस्यों के साथ रेसुब पोस्ट मनेंद्रगढ़ अपराध क्रमांक 222/18 न्यायालय प्रकरण क्रमांक 2139/19 धारा 174 (बी) रेल अधिनियम में अस्थाई वारंट के आरोपी संजय कुमार राजवाडे वल्द स्व. देवचंद राजवाड़े उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 सरकारी स्कूल के पास थाना भालूमाड़ा से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेसुब पोस्ट मनेंद्रगढ़ सुपुर्द किया गया।