बिना स्वीकृति फारेस्ट की भूमि में हो रहा था कार्य
फारेस्ट अमला ने पकड़ा जेसीबी मशीन
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 5 डोंगरिया टोला में नगर पालिका के एक ठेकेदार को बिना स्वीकृति के वनभूमि में पाइप लाइन विस्तार का कार्य करना महंगा पड़ गया। दरअसल नगर पालिका परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री शहरी जल प्रदाय योजना के तहत शहर के सभी वार्डो में पेयजल पाइप बिछाने सहित अन्य आवश्यक काम एक ठेकेदार को दिया गया है जो वार्ड 5 डोंगरिया टोला में पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रहा था जिससे वन अमला के द्वारा वनभूमि में कार्य करने के स्वीकृति के दस्तावेज मांगे गए लेकिन ठेकेदार के कर्मचारियों ने कोई भी दस्तावेज मुहैया नही कराया जिससे उक्त जेसीबी को वन अमला ने जब्त कर आगे की कार्यवाही आरम्भ कर दी है। वन विभाग एसडीओ राहुल मिश्रा ने बताया कि जेसीबी को जब्त कर ली गई है इसमें नियमानुसार आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बताया गया है कि जब्त जेसीबी किसी नायक का है।