बिसाहूलाल की राह में शरदेंदु बनेंगे रोड़ा!

0

भाजपा में आने के बाद भी फंस सकता है पेंच

भोपाल। मध्यप्रदेश के चौथी बार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजभवन में शपथ ली, लेकिन जल्द ही होने वाले कैबिनेट विस्तार में इन नेताओं की सीट पक्की बताई जा रही है। गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, डॉ. अरविन्द भदौरिया, बिसाहूलाल और शरदेंदु तिवारी में किसी एक को जगह मिल सकती है, इसी तरह सीताशरण शर्मा की प्रबल दावेदारी होने पर किसी एक कद्दावर नेता का नाम संगठन के लिए भेजा जा सकता है, वैसे भरोसेमंद सूत्रों की माने तो डॉ अरविन्द भदौरिया का जेपी नड्डा की टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनना तय है, इसी तरह एक दो और भी बड़े नेता भाजपा संगठन की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेंगे, बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन का मंत्री बनना तय है। पिछले विधानसभा चुनाव में रीवा की सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी को जीत मिली, इसलिए राजेंद्र शुक्ल की दावेदारी और मजबूत हो जाती है, शिवराज सिंह चौहान के सबसे भरोसेमंद नेताओं में शामिल नागेंद्र सिंह नागौद को विधानसभा अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है।
सिंधिया खेमे के इस सबसे कद्दावर नेता को कैबिनेट में सबसे अहम मंत्रालय दिया जा सकता है, गृह, वित्त, और पीडब्लयूडी जैसे मंत्रालय का जिम्मा भी उन्हें मिल सकता है। संजय पाठक शिवराज के पिछले कार्यकाल में भी मंत्री रहे, कांग्रेस से बीजेपी में आए संजय पाठक कमलनाथ सरकार में राजनीतिक निशाने पर रहे, इसका ईनाम उन्हें कैबिनेट में जगह देकर दिया जाएगा।
कैलाश विजयवर्गीय के भरोसेमंद रमेश मेंदोला को कैबिनेट में जगह मिलना तय है, महू की विधायक, शिवराज सिंह चौहान की भरोसेमंद नेता होने का फायदा उन्हें मिल सकता है, हरसूद से विधायक, आदिवासी समाज के जनाधार वाले नेता विजय शाह को मंत्री पद मिलना तय माना जा रहा है, शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया को एक बार फिर शिवराज कैबिनेट में स्थान मिल सकता है, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को उनके गढ़ चुरहट से शिकस्त देने वाले विधायक शरदेंदु तिवारी का नाम सियासी पंडितों को भी हैरान कर सकता है, युवा चेहरे के तौर पर शरदेंदु तिवारी को सरकार में शामिल किया जा सकता है। जगदीश देवड़ा- मल्हारगढ़ से विधायक, शिवराज सिंह चौहान के साथ कार्य करने का अनुभव है। सिंधिया खेमे के गोविंद राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभूराम चौधरी,प्रदूम्न सिंह तोमर, इमरती देवी को भी मंत्री पद मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed