बैंक मित्र के माध्यम से ग्रामीणों को मिल रही सुविधा
(कनाड़ी से मृगेंद्र सिंह)
कनाडी/शहडोल-इस संकट की घड़ी में बैंक मित्र भी महती भूमिका निभा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की कई महिला उपभोक्ता इन दिनों भारती स्टेट बैंक के कियोस्क पर लेन देन की प्रक्रिया से संतुष्ट हैं। जिले के जयसिंहनगर के कनाडी के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक मित्र उपलब्ध करा रहे बैंकिंग सुविधा भारतीय स्टेट बैंक की कियोस्क शाखा कनाडी खुर्द में ग्रामीणों को बड़ी ही सहजता से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो रही है यहां पर आए हुए सभी खाताधारकों को उनके राशि का भुगतान किया जाता है जन धन योजना ,बैगा प्रोत्साहन राशि ,सामाजिक पेंशन जैसी योजनाओं का भुगतान निरंतर भुगतान किया जा रहा है बैंक मित्र बैंकिंग सुविधा सुबह 7:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक उपलब्ध करा रहे हैं और वही जरूरत होने पर घर पर भी जाकर निराश्रितो को पेंशन का भुगतान किया जाता है।इन कियोस्क बैंक में सोशल डिस्टनसिंग ,मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग सावधानी से किया जा रहा है।