भारतीय रेलवे मजदूर संघ कार्यरत कर्मचारियों को बांट रहा सैनिटाइजर
शहडोल | पूरा विश्व करोना महामारी की चपेट में आ गया है जिसको लेकर शासन प्रशासन पूरी जद्दोजहद से महामारी से निजात पाने के लिए अनेकों प्रयास कर रहा है इसी तारतम्य में कार्य में कार्यरत कर्मचारियों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ शहडोल ब्रांच द्वारा इन विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी पूरी तत्परता से करने वाले रेल कर्मचारियों के मध्य सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखते हुए सैनिटाइजर बटवाया गया l भारतीय रेलवे मजदूर संघ शहडोल ब्रांच इस कार्यक्रम के तहत सभी विभागों के कार्यस्थल में जाकर सैनिटाइजर का वितरण करेगी जिसके तहत आज एकीकृत क्रू लॉबी, पैनल रूम और मेंटेनेंस स्टाफ कैरेज और बैगन कार्यालय , ब्रिज डिपार्टमेंट ,कार्य कार्यालय , और सिग्नल और टेलिकॉम , इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारियों , एरिया मैनेजर , एडीएन और एडीईई कार्यालय के कर्मचारियों में सैनिटाइजर का वितरण किया गया ।
संघ ने किया आभार व्यक्त
भारतीय रेलवे मजदूर संघ इन विषम परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने वाले सभी रेल कर्मचारियों का दिल से आभार व्यक्त करती है और उनकी स्वयं की सुरक्षा हेतु यह छोटा सा प्रयास कर रही है l क्योंकि त्याग तपस्या और बलिदान ही भारतीय रेलवे मजदूर संघ की हमेशा से पहचान रहा है और रहेगा l यह कार्यक्रम जोनल सह कोषाध्यक्ष प्रोम्पी सिंह के निर्देशन में हुआ जिसमें शहडोल ब्रांच के सचिव अभिषेक पांडे , अध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा , जोनल सदस्य आर. के. सोनी , एच. एस. एस. चौहान जी सहायक सचिव दुर्गेश मिश्रा , सहायक सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ,उदय कुमार सेक्शन इंजीनियर , जितेंद्र कुमार सिंह जे ई , विवेक सैनी सेक्शन इंजीनियर , शैलेन्द्र सिंह बघेल , गोरेलाल यादव , महेश ,कलेंडर राकेश सिंह ,नीलम , दीपक सौरभ सिंह बघेल , रूपेश कुमार , संतोष मौर्या ,मकरध्वज , सी एल दुबे , अरविंद कुमार जे ई , प्रशांत मिश्रा , मनीष पांडे ,अमित कुमार, नितीश कुंडे , उत्पल कांत , बंसीधर सिंह , कृष्णकांत मिश्रा संतोष कोरी , विजय ,रंजीत , रामशंकर सिंह , साहित कई सदस्यों ने भाग लिया l