महुआ के पेंड में लटका मिला युवक का शव, जैतपुर थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट की घटना
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक युवक की पेड़ पर लटकती लाश देखी गई, जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। थाना प्रभारी केआर सिलाले ने बताया कि गाड़ाघाट की एक खेत पर महुआ के पेड़ के नीचे युवक की लाश लटकती हुई देखी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को पेड़ से उतारा और लाश का शिनाख्त किया है। मृतक की शिनाख्त रामनाथ यादव पिता दद्दी यादव के रूप में की गई है। मौके पर मौजूद एएसआई जीवनलाल टेकाम ने बताया कि पूछंताछ में पता चला है कि युवक अपने घर से करीब सुबह 10 बजे निकला था, जो कि अपने खेत पर ही लगे महुआ के पेड़ से लटकता हुआ मिला है। पुलिस ने बताया कि घटना 10 से 12 बजे के बीच का है। युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की है पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।