मां फूलमती आश्रम में रामायण और भोजन प्रसाद वितरण
( रामनारायण पाण्डेय +91 99938 11045)
जयसिंहनगर। भगवान और भक्त का नाता अनंतकाल से चला आता रहा है, जिसकी परम्परा को जीवित रखते हुये नगर के स्थानीय मां फूलमती आश्रम में धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीराम के परमभक्त पवनपुत्र जी का दिन माने जाने वाले हर मंगलवार को रात्रिकालीन संगीतमय रामायण का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर वह श्रद्धालुगण आमंत्रित रहते हैं, जिन्हें आना हो। इसी प्रकार, हर मंगलवार की भांति गत मंगलवार, 21 मई की रात्रि भी आगन्तुक भक्त श्रद्धालुओं द्वारा रामायण चौपाई का आयोजन प्रभु के सान्निध्य में किया गया एवं भक्त श्रद्धालुओं के पावन सहयोग से हर मंगलवार की तरह भगवान के भोजन प्रसाद को श्रद्धालुभक्तों ने प्राप्त किया।
संगीतमय रामायण में उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं में मुख्य रूप से हारमोनियम वादक शारदा द्विवेदी , शिक्षक राकेश पाण्डेय, पार्षद अनिल द्विवेदी , व्यवसायी बृजेंद्र पाण्डेय, रामायण प्रेमी राजू तिवारी, पत्रकार रामनारायण पाण्डेय, लल्लू शुक्ला, अशोक शुक्ला, धनंजय शुक्ला, शिक्षक मुकेश दाहिया, छोटा पयासी, दुर्गेश कुमार पाण्डेय(भोला), ढोलक वादक, मजीरा वादक व मंदिर के पुजारी और भोजन प्रसाद की सहयोग देने वाली माताओं सहित अन्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।