मेडिकल बोर्ड के प्रमाण पत्र पर ही मिलेगा अवकाश
शहडोल – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में, स्वास्थ्य कारणों से जो शासकीय अधिकारी, कर्मचारी अवकाश चाहते हैं, उन्हें मेडिकल बोर्ड के समक्ष जाकर स्वास्थ परीक्षण कराना होगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर ही विधानसभा निर्वाचन में अस्वस्थ कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के लिए 26, 27 एवं 28 अक्टूबर को मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी।