मेरी 2-2 सर्विस बुक, नगर पालिका के बोतल से निकला भ्रष्टाचार का जिन्न!

0

अनूपपुर। वैसे तो भ्रष्टाचार की कहानी अब तो आम बात हो गई है, वही अनूपपुर नगर पालिका एक बार फिर सुर्खियों में है वजह इस बार बोतल में से भ्रष्टाचार का जिन्न निकलने की बात पर वाह वाही लूटी जा रही है। मरे सांप को दिखा कर तमाशा जारी है, सब की यही इच्छा है भ्रष्टाचार का अंत हो और भ्रष्टाचारियों को सजा मिले मगर मजे की बात यह है कि भ्रष्टाचार की खुदाई अभी इतनी गहरी नहीं हो पा रही है कि उससे वर्षों पुराने ताबूत में गड़े दो सर्विस बुक वाले कर्मचारी का राज उजागर हो। कर्मचारी एक और सर्विस बुक दो वही भर्ती भी फर्जी तरीके से, अपनी करतूत को छुपाने के लिए वर्षों से हमारा नटवरलाल नपा के इर्द-गिर्द ही अपनी तैनाती कराता रहा बुढार में प्रेम परवान चढ़ा तो, अनूपपुर में अपनी लुटती संपत्ति को देख वापस आए, लेकिन यहां भी दो सर्विस बुक वाले मामले में ने जमकर पंजीरी बटवाई भ्रष्टाचार का जिन्न बाहर निकला है तो शायद अपने साथ सर्विस बुक भी लेकर निकले। वरना ब्लैकमेल होकर हमारी दुलारी कब तक शिकायत करने वालों से संबंध सुधारने की कोशिश करें नटवरलाल पहले से ही 420 में उलझा हुआ है अब अगर कार्यवाही हुई तो माया मिली न राम वाली हालत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed