राज एक्सप्रेस के प्रतिनिधि ने रक्तदान कर बचाई जान

0

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शुक्रवार की रात्रि ग्राम पंचायत चिल्हारी की महिला को उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहां महिला को दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता डॉक्टरो ने बताया, जिसके बाद रात्रि आपातकालीन स्थिति को देखते हुए पति लखन कोल ने स्वयं ब्लड देकर उपचार शुरू रखा, सुबह होते हुए एक यूनिट और ब्लड की आवश्यकता हुई, जिसके बाद वाट्सअप ग्रुपों में संदेश भेजकर जरूरमंदो की मदद करने की अपील की गई, जहां मदद के लिए कई हाथ तो आगे आये, लेकिन सिर्फ फोन तक सीमित रहे, वही राज एक्सप्रेस के राजनगर/डोला संवाददाता बी.एल. सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर रक्तदान किया, जिससे महिला की उपचार में लगातार ईजाफा देखा जा रहा है। महिला के पति लखन ने ऐसे मौके पर पहुंचे राज एक्सप्रेस के संवादाता बीएल सिंह को दिल बधाई व शुभकमानएं देते हुए कहा कि इस विपत्ति की घडी में साथ देना ही मेरे लिए आप भगवान से कम नही हो।
पत्रकार ने बचाई जान लक्ष्मी की जान
कोरोना संक्रमण के दौरान अनूपपुर जिला हॉस्पिटल में जिंदगी व मौत से जुझ रही चिल्हारी निवासी महिला लक्ष्मी कोल को जिनको ब्लड की सख्त जरूरत थी व ब्लड न मिलने से जान खतरे में पड़ सकती थी, बीमार लक्ष्मी के परिवार जनों ने रक्तदान के माध्यम से खून की तलाश प्रारंभ की, लेकिन ब्लड ग्रुप नही मिलने से ऐसा संभव नही हो सका, लेकिन वही महिला के पति लखन कोल द्वारा पत्नी को ब्लड की आवश्यकता होने की जानकारी जैसे ही मीडिया गु्रप के माध्यम शेयर कराई गई उसको पढते ही राजनगर के युवा पत्रकार बी एल सिंह के द्वारा तुरंत गुप में उपस्थित नंबर पर बात कर ब्लड देने को बोला गया व अपने निजी साधन से जिला चिकित्सालय पहुंच कर ब्लड डोनेट किया गया।
17 बार कर चुके रक्तदान
क्षेत्र में गरीब व असहाय लोगों की मदत के लिए निस्वार्थ भाव से तातपर्य रहते हैं, बीएल 36 वर्ष की उम्र में अभी तक 17 बार ब्लड डोनेट कर चुके है। यहाँ तक की कोरोना काल में भी पलायन कर रहे मजदूरों के लिए नास्ते व भोजन की ब्यवस्था भी कई बार रामनगर आरटीओ व डोला तिराहे में कराया गया था। युवा पत्रकार ने मानवता का परिचय देते हुए किया रक्तदान समाज से जुडे कार्यो में हमेशा सहयोग देने से जनमानस द्वारा युवा पत्रकार के कार्यो की सराहना हमेशा की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed