लपटा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सुनाया अपना हाल

0

Ajay Namdev- 7610528622

पेय जल सम्बंधी समस्या से लेकर आवागमन सम्बंधी असुविधाओं से ग्रामीणों ने कराया अवगत

बच्चों की उचित देखभाल की समझाइश से लेकर विकास की संभावनाओं की कलेक्टर ने की पड़ताल

अनूपपुर/ ग्रामीणों की समस्याओं को उनके घर में जाकर सुनकर उनका उत्कृष्ट हल निकाल ग्रामीण जनो की आजीविका में सकारात्मक सुधार एवं स्थायी समाधान करने के उद्देश्य से कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जैतहरी जनपद के ग्राम लपटा में ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान ग्राम पंचायत लपटा समेत उमरिया, वेंकटनगर, बीड, मुंडा, क़दमसरा एवं निगौरा ग्राम पंचायत अंतर्गत 11 गाँवों के निवासियों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी शिकायतें एवं समस्याएँ रखीं। कलेक्टर के निर्देशानुसार लपटा में सभी विभागों के ज़िला प्रमुख अधिकारियों ने मैदानी अमले के साथ उपस्थित होकर समस्याओं से निपटने के उत्कृष्ट तरीक़ों की पहचान की।

इससे पहले कलेक्टर के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों ने अपने मैदानी अमलों के माध्यम से अपने विभाग से सम्बंधित ग्रामीणों की समस्याओं का चिन्हांकन कर कलेक्टर के भ्रमण से पहले नियमानुसार जिन समस्याओं का निदान किया जा सकता था उनका निदान कर कलेक्टर को की गयी कार्यवाही से अवगत कराया। खाद्य विभाग से पात्रता पर्ची की प्राप्ति हेतु ग्रामीण जनो ने 28 आवेदन दिए उक्त की जानकारी कलेक्टर को अवगत कराने के साथ जेएसओ प्रदीप द्विवेदी ने ग्रामीण जनो को पात्रता के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी एवं अवगत कराया कि पात्र आवेदनो पर नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सम्बंधित ग्राम पंचायत के बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सम्बंधित ग्रामों में स्वस्थ्य बच्चे मध्यम कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की जानकारी कलेक्टर को दी। इस दौरान आपने ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंज़ूलता सिंह को ग्रामीण निवासियों को बच्चों की देखभाल, उचित पोषण की जानकारी, सुरक्षित मातृत्व एवं टीकाकरण के सम्बंध नियमित रूप से जानकारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों की वृद्धि की परख करने की पूँछतांछ की एवं संतोषप्रद जवाब प्राप्त न होने पर विधिवत प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ग्रामीण जनो से रबी एवं ख़रीफ़ में ली जाने वाली फ़सलो के बारे में जाना एवं रबी में कम फ़सल किए जाने के सम्बंध में चिंता व्यक्त करते हुए कृषक भाइयों को विभागीय योजनाओं के माध्यम से कम जल आवश्यकता वाली फ़सलों को आधुनिक तरीक़े से करने एवं सहायक कृषि धंधो को अपनाने की समझाइश दी। इस दौरान कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के पात्रता एवं लाभ के सम्बंध में जानकारी देने के साथ उन्नत कृषि के तरीक़ों एवं आधुनिक उपकरणो के बारे में विस्तार से अवगत कराया। पशुपालन विभाग के डॉ वाय सी दीक्षित द्वारा ग्रामीण जनो को गौपालन, बकरीपालन, मुर्ग़ीपालन अन्य पशुओं के पालन के तरीक़े उत्पादों एवं उनसे होने वाले लाभों के सम्बंध में जानकारी देते हुए विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं अंतर्गत दिए जाने वाले लाभों एवं पात्रता के सम्बंध में जानकारी दी गयी। सहायक संचालक मत्स्य एवं सहायक संचालक उद्यानिकी ने अपने विभाग से सम्बंधित सहायताओं मत्स्यपालन के तरीक़ों एवं लाभों, उद्यानिकी फ़सलों के तरीक़ों एवं उनसे होने वाले आर्थिक लाभों से ग्रामीणों को बताया। इस दौरान जागरूक इच्छुक कृषकों ने विभिन्न योजनाओं से लाभ हेतु आवेदन दिए। उक्त आवेदनों पर कलेक्टर ने नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।

लपटा के डोंगरी टोला में हैंडपम्प के ख़राब होने, जरेली टोला में अशुद्ध पानी एवं लपटा की नल जल योजना के सुचारू ढंग से कार्य न करने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को 2 दिवस के अंदर उक्त समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। कार्यपालन यंत्री पीएचई एच एस धुर्वे ने आश्वस्त किया कि उक्त समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में निराकरण कर दिया जाएगा। आपने यह भी बताया कि सम्बंधित ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से विभागीय अमले द्वारा भ्रमण किया जा रहा है और विगत 2 दिवस के अंदर 7 हैंडपंपो में सुधार कार्य किया गया है। जरेली में विद्युत पोल टूटने से बाधित विद्युत आपूर्ति की

समस्या पर कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता एमपीईबी प्रमोद गेडाम को त्वरित सुधार कार्य करने एवं बिजली बिल शिकायतों पर कार्ययोजना बनाकर उक्त समस्याओं को पूर्ण रुपेण निराकरण करने के निर्देश दिए।ग्रामीणों द्वारा लपटा से जरेली, आमाडांड से गुज़रनाला, लपटा से निगौरा मार्गों के निर्माण की माँग की गयी जिस पर कलेक्टर के द्वारा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण अभियंत्रिकी सेवा एस बी रावत को उक्त का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम जैतहरी ऋषि सिंघई समेत विभिन्न विभागों के ज़िला प्रमुख अधिकारी अपने विभागीय अमले के साथ एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed