लीज खत्म होने के बाद भी जारी है अवैध उत्खनन
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। जमुना कोतमा के नजदीक क्षेत्रों में पत्थरों का अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसका ज्वलंत उदाहरण पतथरौडी निगवानी रोड नाले के बगल से मोना कंट्रक्शन द्वारा लाखों मेट्रिक टन पत्थर एवं गिट्टी का अवैध उत्खनन लीज खत्म होने के बाद भी जारी है। यहां की गिट्टी भालूमाडा से खूटाटोला तक बन रही सड़क पर सप्लाई की जा रही है बिना रायल्टी के दिन रात बेखौफ गिट्टी का परिवहन किया जा रहा है। माइनिंग अधिकारी अनूपपुर की मिलीभगत से अवैध उत्खनन का मास्टरमाइंड जीआरटीसी के मालिक नितिन बरसिया निवासी जबलपुर है क्षेत्र की जनता ने उच्चाधिकारियों से उचित कार्यवाही की मांग की है।