वितरण केन्द्र कोतमा एवं बिजुरी में विद्युत प्रदाय रहेगा अवरुद्ध
Shubham kori-9039479141
अनूपपुर। उप संभाग कोतमा के अंतर्गत आने वाले वितरण केन्द्र कोतमा एवं बिजुरी की 33 के.व्ही. लाइनों, उपकेन्द्रों एवं 11 के.व्ही. लाइनों का शेड्यूल मेन्टीनेंस कार्य किया जाना है, जिसके कारण 12 फरवरी एवं 13 फरवरी को 33 के.व्ही. परासी फीडर अंतर्गत परासी, जमुना, लतार, धुरवासिन, पड़ौर, कोटमी, तितरीपोंड़ी, छोहरी में, 14 फरवरी एवं 15 फरवरी को 33 के.व्ही. निगवानी फीडर अंतर्गत निगवानी, गढ़ी, सारंगगढ़, चपानी, लामाटोला, विचारपुर, गोड़ारू, बसखला, चाका, खोडऱी, जर्राटोला, छुलहा में, 16 फरवरी एवं 17 फरवरी को 33 के.व्ही. कोतमा ओल्ड फीडर अंतर्गत बदरा, बुढ़ानपुर, सकोला, दैखल, देवगवां, बेलिया, बरगवां, पयारी नं. 1, पिपरिया, अमलई में, 18 फरवरी एवं 19 फरवरी को 11 के.व्ही. कोठी फीडर अंतर्गत कोठी, बहेराबांध, थानगांव, बेलगांव, साजाटोला, मझौली, छतई, पिपरिया में, 22 फरवरी एवं 23 फरवरी को 11 के.व्ही. पोंड़ी-चोंड़ी फीडर अंतर्गत आमाडांड़, मलगा, पोंड़ी-चोंड़ी, भाद, पयारी नं. 2, दारसागर, सेमरा, चुकान, बाड़ीखार में, 24 फरवरी एवं 26 फरवरी को 11 के.व्ही. बेलिया फीडर अंतर्गत बेलिया, पिपरिया, देवगवां, जोगीटोला, मुड़धोवा में, 27 फरवरी को 11 के.व्ही. परासी फीडर अंतर्गत जमुना, लतार, छोहरी, हरद में तथा 28 फरवरी को 11 के.व्ही. पसान एवं जमुना दारसागर फीडर अंतर्गत पसान, भालूमाड़ा, जमुना, दारसागर, बिछियाडांड़ में प्रात: 7 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।