विधायक ने किया विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण

0

Ajay Named/ Prakash Tiwari

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड के द्वारा जिले के पसान नगरपालिका क्षेत्र में33/11 केव्ही का विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण अनूपपुर विकासखंड विधायक बिसाहुलाल सिंह द्वारा किया गया। पसान नगरपालिका मे लंबे समय से सबस्टेशन का इंतजार किया जा रहा था वह खत्म हुआ। विद्युत विभाग द्वारा बनाया गया सब स्टेशन की लागत दो करोड रुपये की कीमत से बनाया गया है जिसका फायदा आस-पास के लगे हुए समस्त ग्रामीण क्षेत्र और नगरपालिका क्षेत्र में 24घंटे विद्युत की सप्लाई की जायेगी। लोकार्पण के समय एम एल विश्वकर्मा अधीक्षण अभियंता मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन गुप्ता अध्यक्ष नगरपालिका पसान, विद्युत विभाग से पीके गेडाम, कार्यपालन अभियंता अनूपपुर, सुशील कुमार यादव सहायक अभियंता कोतमा, विजय कुमार धुर्वे कनिष्ठ अभियंता कोतमा मौजूद सी के मिश्रा, बिसाहुलाल कुल्हारा, कैसर अली, खलीक, असरफ  अली, राजू गुप्ता, निलेश मिश्रा व पसान नगरपालिका के नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगरपालिका के समस्त पार्षद के साथ नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *