पर्यावरण पर लॉक डाउन का सकारात्मक प्रभाव विषय पर वेबीनार आयोजित

शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665
शहडोल।पंडित एस एन शुक्ला यूनिवर्सिटी के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा कुलपति प्रोफेसर मुकेश तिवारी एवं कुलसचिव प्रोफेसर बिनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रोफेसर एम के भटनागर विभागाध्क्ष रसायन के संयोजकत्व में एक वेबीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय पर्यावरण पर लॉक डाउन का सकारात्मक प्रभाव ( Positive Impacts of Lockdown on Environment) रहा । वेबी नार के मुख्य वक्ता , रिसोर्स पर्सन प्रो. आई. पी. त्रिपाठी डीन फैकल्टी ऑफ साइंस एंड एन्वाइरन्मेंट महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट ने पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं यथा पानी, हवा और मृदा पर लॉक डाउन के सकारात्मक प्रभावों को विस्तार से बतलाया। प्रो. त्रिपाठी पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा चित्रकूट से ही इस वेबीनार में शामिल हुए । इस आयोजन में उत्तरप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के लगभग 90 प्राध्यापक, अतिथि विद्वान,शोधार्थी एवं एस एन शुक्ला विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने अपनी सहभगिता प्रदान की। वेबिनार का सफल आयोजन डा. एम के भटनागर विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र के सफल निर्देशन में संपन्न हुआ आभार प्रदर्शन डा . ममता प्रजापति ने किया।