वेंकटनगर महाविद्यालय में शिक्षको की कमी को पूरा कराए जाने सौंपा ज्ञापन

अजय नामदेव-7610528622
अनूपपुर। वेंकटनगर महाविद्यालय में शिक्षको के कमी को लेकर २ दिसम्बर सोमवार को शासकीय महाविद्यालय वेंकटनगर के विधायक प्रतिनिधि लाल गया प्रताप सिंह, उपसरपंच वेंकटनगर वेद प्रकाश पांडेय एवं पंच योगेन्द्र के द्वारा शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य परमानंद तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा कि ग्राम वेंकटनगर में दो वर्षो से शासकीय महाविद्यालय संचालित है, लेकिन इस महाविद्यालय में छात्रो की पढ़ाई की कोई व्यवस्था नही है महाविद्यालय के अतिथि विद्वान छात्रो को पढ़ाने में रूचि नही ले रहे है, जिसके कारण छात्रो एवं अभिभावको में रोष है। महाविद्यालय अध्यापन कार्य एवं अन्य शैक्षिणक गतिविधियां न होने के कारण दिन प्रतिदिन छात्रो की संख्या घटती जा रही है। जिस पर उन्होने इस वर्ष शैक्षणिक सत्र के लिए एक अनुभवी व्याख्यता की नियुक्ति जनभागीदारी मद से कराने की व्यवस्था करने की मांग की है।