श्री सत्य साँई सेवा समिति ने जरूरतमन्दों के बीच किया भंडारा एवं कम्बल वितरण
 
                (कमलेश मिश्रा+91 96446 20219)
 बिजुरी । सत्य साईं सेवा समिति थानगांव द्वारा ठंड को ध्यान में रखते हुए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अति पिछड़े क्षेत्र बैगा डबरा में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । भजन आरती के बाद गरीब लोगो को कम्बल वितरण किये गये । संयोजन भगवान दास द्विवेदी ने बताया कि अनिल श्रीवास्तव, श्याम चन्द्र पांडेय,किरण गुप्ता,देवेन्द्र द्विवेदी, कृष्ण कुमार शर्मा, प्रकाश पांडेय, जय कुमार छड़ी, शिवम द्विवेदी, विनय द्विवेदी ,तारदास द्विवेदी, नामदेव, लखन पनिका, कान्हा पांडेय का सहयोग रहा।



 
                                             
                                             
                                                                    
                                         
                                         
                                         
                                        