सचिव रामलली को मिला कारण बताओ नोटिस
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान पंचायत में मतदान केन्द्रों हेतु व्यवस्था के लिये सचिव को जिम्मेदारी दी गई थी जिस पर जमुडी सचिव ने लापरवाही दिखाते हुये सिर्फ खानापूर्ति मतदान केन्द्रों में व्यवस्था की गई। जिस पर सहायक रिर्टानिंग अधिकारी ने सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है।
कार्य में लापरवाही
जानकारी अनुसार 28 अप्रैल व 29 अप्रैल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैतहरी के द्वारा मतदान केंद्र जमुडी क्र. 31 व 32 का मतदान केंद्र व्यवस्था संबंधी निरीक्षण किया गया। सचिव रामलली पटेल को बार-बार मौखिक व लिखित निर्देश देने के बाद भी ए.एम.एफ के निर्धारित बिंदुओ का समुचित पालन नहीं किया गया। 28 अप्रैल को दोनों मतदान केंद्रों के प्रांगण में लाइट की व्यवस्था नहीं की गई थी।
यह लिखा नोटिस में
29 अप्रैल को पुन: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी द्वारा सुबह लगभग 11:40 पर मतदान केंद्र में व्यवस्था देखने हेतु भ्रमण किया गया, मतदान केंद्र क्रमांक 31 जमुडी में मात्र औपचारिक रूप से थोड़ी से एरिया में टेंट लगाया गया था, इस प्रकार आपके द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया गया जिससे मतदाताओं को धूप में खड़े रहकर मतदान के लिए विवश होना पड़ा इस प्रकार आपके द्वारा मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गयी। क्यों ना आप को उक्त कृत्य हेतु निलंबित किया जाए समझ में उपस्थित हो कर दो दिवस के भीतर समाधान कारक सर प्रस्तुत करें अन्यथा एक तरफा कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए आप उत्तरदाई होंगे।