सहायक अधीक्षक को कमिश्नर ने जारी किया कारण बताया नोटिस

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। कमिश्नर आर.बी. प्रजापति ने सहायक अधीक्षक रामसेवक पनिका कार्यालय कलेक्टर उमरिया को पदीय दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक नही किये जाने पर तथा निरंतर लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया। जारी नोटिस में कहा गया है कि सीएम हेल्पलाईन की ऑनलाईन रिपोर्ट ने 13 शिकायते लंबित पाई गई। आपकी की जिम्मेदारी बनती है कि शिकायत आने पर तत्काल संबंधित प्रभारी अधिकारी के संज्ञान मे लिखित में नोटशीट प्रस्तुत कर लावें लेकिन आपने उचित कार्यवाही कराने का कार्य नही किया।