सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्यवाही से पूरे जगह जश्न का माहौल,बांटी मिठाईयां
कमलेश मिश्रा- 96446 20219
बिजुरी। सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्यवाही से पूरे देश में जश्न का माहौल है, जगह जगह मिठाईयां बांटी जा रही है । इसी तारतम्य में आज बिजुरी के युवायों द्वारा सचिन जैन के नेतृत्व में हनुमान मंदिर चौक में आतिशबाज़ी कर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर सचिन जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री पर पूरे देश को भरोसा है जिस दिन पुलवामा मे हमला हुआ और हमारे 40 जवान शहीद हुए उसी दिन प्रधानमंत्री ने कहा की जवानों का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा और देश की जनता को विश्वास है कि देश की बागडोर मजबूत हाथों में है। हमें हिन्दूस्तान की सेना पर गर्व है । कार्यक्रम में जावेद अहमद,माखन चन्द्रा,संजीव पांडेय , दीपक गुप्ता, मनीश मिश्रा, हकीम अली,जमील, असलम, थानेश्वर द्विवेदी, मनोज तिवारी, अखिलेश सिंह,सूरज सोनी, गुडाली अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।