स्वरोगार योजनाओं का समय-सीमा में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें: कमिश्नर
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं, कमिश्नर ने व्यक्त की नाराजगी
खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बैठक से रहे अनुपस्थित, कमिश्नर ने नोटिस के दिए निर्देश
(शंभू यादव+91 98265 50631)
शहडोल। कमिश्नर आर.बी. प्रजापति ने शाासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इन योजनाओं से जुड़े अधिकारियों को वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पूर्व स्वरोजगार योजनाओ और हितग्राही मूलक योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना व हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। इसके लिए स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारी हितग्राहियों से जीवन्त सम्पर्क स्थापित करे तथा हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर बैकों को प्रेषित करें तथा ऋण स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन भी करें।
हितग्राहियों से मिलकर लें जानकारी
कमिश्नर ने स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारियों से विगत वर्षों में संभाग के जिन हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं व हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया है, ऐसे सभी हितग्राहियों की जानकारी कमिश्नर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है ताकि कमिश्नर समय समय पर हितग्राहियों से मिलकर उनकी आर्थिक स्थिति के संबंध में वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकें।
बैंक ऋण 49 हितग्राहियों को वितरित
कमिश्नर ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियेा से हितग्राहियों की सूची तलब की है। कमिश्नर शहडोल संभाग आज स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन से जुडे अधिकारियेां की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहें थें। समीक्षा के दौरान संभाग के सभी जिलों के खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी सूचना होने के बावजूद बैठक में अनुपस्थित रहने पर कमिश्नर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान संभाग में मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना नगरीय एवं प्रशासन द्वारा 290 हितग्राही के लक्ष्य के विरूद्व सिर्फ 169 प्रकरण ही स्वीकृत किये जाने तथा बैंक ऋण सिर्फ 49 हितग्राहियों को वितरित करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।
माह तक के अन्त तक पूर्ण करें लक्ष्य
इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा 60 प्रकरणों के लक्ष्य के विरूद्व 10 प्रकरण स्वीकृत करने तथा 9 हितग्राहियों को ही राशि वितरित किये जाने पर कमिश्नर द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि अधिकारी हितग्राहियों और बैंकर्स से सम्पर्क स्थापति कर वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पूर्व हितग्राही मूलक योजनाओं का लक्ष्य पूरा करें। कमिश्नर ने अनुसूचितजाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, जिला अन्त्यावसायी मर्यादित सहकारी समिति, आदिवासी वित्त विकास निगम, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में लक्ष्य अपेक्षित प्रगति नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग शहडेाल ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित लगभग सभी योजनाओं का लक्ष्य चालू जनवरी माह तक के अन्त में पूर्ण कर लिया जायेगा। कमिश्नर ने मुख्यमंत्री युवा उद्यामिय योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सजन योजना की भी जिले वार समीक्षा की।