अंतर जिला सीमा पर चौकन्नी रहेगी शहडोल-उमरिया की पुलिस
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र व आमचुनावों को निर्विघन संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग व पुलिस कप्तान कुमार सौरभ के निर्देश पर बीते दिवस शहडोल व उमरिया जिले के सीमावर्ती थानों के प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में कोतवाली रावेन्द्र द्विवेदी शहडोल व उमरिया जिले के पाली थाना के प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा शामिल हुए और विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ सीमा पर विशेष निगरानी रखने, माइनर एक्ट के अपराधियों की धरपकड़ का अभियान तेज करने के अलावा छोटी-छोटी सूचनाएं आदान-प्रदान करने की बातों पर विशेष जोर दिया गया। पाली मार्ग स्थित वन विभाग के चंदनिया बैरियर पर बैठक का आयोजन हुआ , दोनों ही जिलों के साथ ही थाना क्षेत्रों के वारंटी अंतर जिला की सीमा का फायदा उठाकर भाग निकलते हैं, चुनावों के दौरान इन्हें ऐतिहात के तौर पर गिरफ्तार करना आवश्यक हो जाता है, अत: वारंटियों की सूचना साझा करने से इन्हें पकडऩे में सफलता मिलेगी, दोनों ही थाना पुलिस के कर्मचारियों वॉटसप ग्रुप बनाये जायेंगे, जिससे तत्काल सूचनाएं साझा की जा सकें , साथ ही जिला बदर के आरोपियों पर नजर रखी जायेगी।