अंधेरे में ट्रक में ठूसकर ले जा रहे थे 26 मवेशी
पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
(सतीश तिवारी+91 94243 33370)
ब्यौहारी। रीवा-शहडोल मार्ग पर वाहन क्रमांक एमपी 19-1789 में पशु तस्करी होने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी, जिसके आधार पर वाहन को जांच के लिए खड़ा कराया, जिसमे 26 नग पंडा लोड थे, पूछताछ करने पर गाड़ी मे सवार लोगों ने संतोषजनक जबाब नही दिया। जिस पर पुलिस ने वाहन को थाना परिसर मे खड़ा कराकर संबंधित के खिलाफ अपराध कायम कर आरोपी मुन्ना आफताब और सादिक के खिलाफ कार्यवाही की। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उक्त वाहन मे अवैध रूप से ठूसठूस कर लादे गये 26 नग पड़ा, भैंसा जिन्हे आरोपियों के द्वारा रात्रि के अंधेरे में तस्करी करते हुए कहीं ले जाने के फिराक में थे, पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए मवेशियों को बंद मुक्त कराकर आरोपियों के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस को चकमा देने का था इरादा
थाना प्रभारी ने स्टॉफ के साथ वाहनों की जांच पड़ताल करने लगे तभी रीवा की तरफ से तेज गति से आ रहे वाहन को सड़क पर स्टापर लगाकर रोंका गया और चेकिंग की गई। जिसमे अत्याधिक संख्या मे मवेशी लदे पाऐ गये। यह पहला मामला नहीं है जब पशु तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आये हैं, पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, बताया गया है कि पशुओं की तस्करी में पूरा रैकेट काम करता है, लेकिन स्थानीय स्तर पर मैनेजमेंट के चलते गोरखधंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। कार्यवाही होने के बाद तस्कर पैदल जंगलों के रास्ते से पशुओं की तस्करी कर बूचडख़ानों तक पहुंचाने का काम करते हैं।