अक्षत सोनी के हत्यारो को फांसी देने की मांग ,निकला कैंडल मार्च
(अनिल तिवारी+8827479966)
शहडोल। नगर में हुए अक्षत सोनी के वीभत्स हत्याकांड के आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर गुड शेफर्ड कान्वेंट के छात्रों ने शेर चौक से जैन मंदिर होकर गाँधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला और अक्षत को श्रद्धांजलि दी । उल्लेखनीय है 30 दिसंबर को 3 आरोपियों ने नशे के शौक को पूरा करने के लिए अक्षत के गले की सोने चेन को हड़प कर अक्षत की हत्या कर दी । स्कूली बच्चो ने हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग की है ।